CISF Head constable ministerial Exam Date
CISF HCM SMS Update 2019
हेलो दोस्तों CISF की तरफ से एक बहुत बड़ा अपडेट जारी किया गया है इस न्यूज़ में मैं आपको बताऊंगा कि क्या अपडेट जारी किया गया है आपके लिए किस तरीके से गुड न्यूज़ और बैड न्यूज़ है।
CISF Head constable ministerial Post :- 429
सी आई एस एफ की तरफ से जो अपडेट आया है उसमें कैंडिडेट को एक s.m.s. भेजा जा रहा है उस एसएमएस में लिखा हुआ है कि आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में फेल कर दिया गया है आपके डॉक्यूमेंट में कुछ कमी पाई गई है इस कारण आपको अगले स्टेज में नहीं बैठाया जाएगा आपका रिटर्न एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड नहीं आएगा आप सभी बाकी जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं वहां पर हमने एक वीडियो अपलोड कर दिया है आपको वीडियो नीचे भी मिल जायेगा। यदि आओने CISF HCM PST/DV दिया है तो आप अपने नंबर पर एक्टिव रहें जो नंबर आपने फॉर्म फील करते समय दिया था उसी नंबर पर दोस्तों आपको एस एम एस देखने को मिल सकता है इसलिए उस नंबर को एक्टिव रखें ताकि सभी जानकारी आपको सही वक्त पर मिल पाए यदि कोई अपडेट आती है तो हमारे इस वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर अपडेट कर दी जाएगी सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल का एग्जाम जनवरी के लास्ट वीक में होने वाला है एग्जाम को लेकर कोई भी अपडेट आएगी तो हम आपको अपडेट दे देंगे यदि आपको एस एम एस आया है तो आपको अपनी यूनिट में जाकर संपर्क करना चाहिए यदि आपको DV/PST के वक्त पास कर दिया गया था और आपको अब फेल का s.m.s. आया है तब आपको उसी s.m.s. में एक यूनिट का नाम मिल जाएगा उसी युनीट में दोस्तों आप संपर्क कर सकते हैं कि आपको फैल क्यों किया गया है।
No comments:
Post a Comment